धनबाद

धनबाद: खेत में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, फटे थे कपड़े और गुप्तागों में जख्म; छानबीन शुरू

|

Share:


धनबाद में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है.

मृतका के कपड़े फटे थे औऱ गुप्तांगों में गहरे जख्म के निशान मिले हैं. पुलिस इसे रेप के बाद हत्या के एंगल से देख रही है. मामला धनसार थानाक्षेत्र का है. मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां बुधवार को ही घर से निकली थी. इसके बाद घर नहीं लौटी.

आज किसी ने पास ही किसी महिला का शव पड़ा है, उसने अपनी मां के रूप में उनकी पहचान की.

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस का कहना है कि मृतका के कपड़े फटे थे. शरीर पर कई जगह चोट के गहरे निशान हैं. ऐसा लगत है कि मृतका ने हमलावरों के साथ काफी संघर्ष किया है.

रेप के बाद मर्डर के एंगल से जांच शुरू
पुलिस को शव के पास ही ब्लेड मिला है. चूंकि पुलिस रेप के बाद मर्डर के एंगल से जांच कर रही है इसलिए वजाइना का स्वाब और विसरा सुरक्षित रख लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

बताया जा रहा है कि महिला मजदूरी करके आजीविका चला रही थी.

वजाइना का स्वाब सुरक्षित रखा गया
धनसार थाना प्रबारी मनोज पांडेय ने बताया कि केस की जांच की जा रही है. मर्डर से पहले महिला के साथ रेप किया गया प्रतीत होता है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से चीजें और स्पष्ट हो जायेंगी. महिला घटनास्थल पर क्यों और कैसे गयी, इसकी भी पड़ताल की जा रही है.

परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. दिहाड़ी मजदूर साथियों से भी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

Tags:

Latest Updates