वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल रेस से बाहर हुई टीम इंडिया

, ,

|

Share:


TFP/DESK : भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सपना टूट गया. भारत टेस्ट सीरीज के फाइनल से बहर हो गई . भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-1 में बड़ी हार मिली है. सिडनी टेस्ट में 6 विकेट के हार के बाद टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से बाहर होना पड़ा.

बता दें कि लगभग डेढ़ महीने से खेली जा रही इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने बस पहला टेस्ट यानि पर्थ टेसल्ट 295 रनों से अपने नाम किया था.

उसके बाद एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी बादशाहत कायम रखी. और 10 विकेट से जीत हासिल की थी.  फिर गबा टेस्ट डॉ रहा और इसके बाद दो टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी जीत के साथ अपने नाम किया.

आपको बता दें कि  कप्तान जसप्रीत बुमराह के जख्मी होने के बाद भारत को सिडनी में 6 विकेट से करारी हार मिली और इसके साथ ही इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सपना भी धरा का धरा रह गया.

ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 10 साल बाद 3-1 से जीतते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. अब लॉर्ड्स के एतासिक मैदान पर 11 जून को ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका फाइनल में भिड़ेगी.

Tags:

Latest Updates