खूंटी में बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : खूंटी  सिमडेगा मुख्य सड़क पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां कार और बस के बीच भयानक टक्कर हो गयी है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए है. जिसमें बस सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक घटना की जानकारी पुलिस और स्थानीय विधायक को जैसे हुई मौके पर पहुंचकर सभी घायलो को सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं बताया जा रहा है कि बस में सवार एक यात्री का हाथ  कटकर अलग हो गया है.

घटना के संबधं में बताया जाता है कि तपकार बस स्टैंड से फिजा एंड फिजा नाम की यात्री बस दर्जनों यात्रियों को लेकर रांची के लिए निकली थी.  तेज रफ्तार से चल रही बस डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड के पास एक कार से सीधी टक्करा गई.

कार किसी गाड़ी को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही थी और इसी दौरान बस से जा टक्कराई. टक्कर में कार के परखच्चे उड़  गए और बस पलट गई.

Tags:

Latest Updates