दिल्ली वासियों को मिली रैपिड रेल नमो भारत की सौगात, जानें कितना है किराया !

|

Share:


दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में एक महिने से भी कम का समय बाकी रह गया है. चुनाव के मद्देनडजर दिल्ली वासियों पर राजनीतिक पार्टियों के द्वारा सौगातों की बौछार की जा रही है. सत्तारुढ़ पार्टी आप ने जहां वादों की झड़ियां लगा दी है वहीं भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार भी दिल्ली वालों के लिए सौगातें लेकर आ रहे हैं बीते दिनों पीएम मोदी ने दिल्ली के झुग्गी में रहने वालों को पक्का मकान दिया वहीं आज दिल्ली में रैपिड रेल नमो भारत का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया.

देश की पहली रैपिड रेल 

देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत आज दिल्ली में दाखिल हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर सेक्शन का उद्घाटन किया गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद RRTS स्टेशन से पीएम मोदी ने नमो भारत के साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर फेज का उद्घाटन किया है.

पीएम मोदी ने किया ट्रेन से सफर 

आज पीएम मोदी ने भी इस ट्रेन से ट्रैवल किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद आरटीएस स्टेशन पहुंचकर टिकट काउंटर से टिकट खरीदा. क्यूआर कोड के माध्यम से पीएम मोदी द्वारा पेमेंट किया गया जिसके बाद प्रधानमंत्री नमो भारत में दाखिल हुए. नमो भारत में सफर के दौरान पीएम मोदी ने सफर किया. नमो भारत में स्कूली छात्र मौजूद रहे जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. कई स्कूली छात्रों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमो भारत और राम मंदिर की पेंटिंग भेट की गई.

कितना होगा किराया ?

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ का सफर तय करने के लिए स्टैंडर्ड कोच में यात्रियों को डेढ़ सौ रुपए का किराया चुकाना होगा, जबकि आनंद विहार से 130 रुपए किराया लगेगा. वहीं प्रीमियम कोच में न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ के बीच 225 रुपए और आनंद विहार से 195 का किराया चुकाना होगा.

 

Tags:

Latest Updates