नए साल के शुरुआत के साथ ही झारखंड में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे चला गया है. ऐसे में राज्य सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ दी है. झारखंड सरकार ने बच्चों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया है.
बता दें कि स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि झारखंड में शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और निजी स्कूलों में आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए 13 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. हालांकि नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 9वीं से 12वीं कक्षाओं तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं सामान्य रूप से संचालित की जाएंगी.