TFP/Bihar : पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद रह चुके दिवंगत सुशील मोदी की आज जयंती है. वहीं दिवंगत सुशील मोदी की जयंती पर उन्हें भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है.
बता दें कि पटना के अगल- अगल चौक चौराहों पर एक पोस्टर लगया गया है. जिसपर लिखा है कि सुशील मोदी को भारत रत्न दी जाए.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने आज पूर्व उपमुख्यमंत्री की जयंती पर बिहार के चौक-चौराहे पर पोस्टर लगाकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.
पोस्टर लगाकर कहा गया है कि सुशील कुमार मोदी का योगदान देश की राजनीतिक में अहम है. उनके योगदान को लेकर पोस्टर में लिखा गया है कि तू वो हस्ती है जो बंजर में भी झील दे, बिहार की तरक्की के लिए ये खुदा एक और सुशील दे.
गौरतलब है कि बिहार की राजनीति में नीतीश-लालू दोनों नेताओं को भारत रत्न देने की लगातार मांग उठती रही है.