दिल्ली में इसी साल यानी 2025 में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली में होने वाले चुनाव को लेकर देश भर में चर्चा तेज है. आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट सबसे पहले जारी कर दी है. लेकिन चुनाव की तारीखों को लेकर अभ तक सस्पेंश बरकरार है.
चुनाव आयोग इस दिन करेगा तारीखों का ऐलान
चुनाव की तारीखों को लेकर नई अपडेट्स सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक 7 या 8 जनवरी को केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. बताया जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में चुनाव होगा और 15 फरवरी के बाद नतीजे आएंगे.
फरवरी में बन जाएगी नई सरकार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 से लेकर 13 फरवरी के बीच दिल्ली में एक चरण में ही मतदान समाप्त हो जाएगा. मतों की गणना 15 या 16 फरवरी को हो सकती है. यानी एक तरह से दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग की तैयारी लगभग अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. दिल्ली में 6 जनवरी तक केंद्रीय चुनाव आयोग नई वोटर लिस्ट भी जारी कर देगा. यानी इस लिहाज से दिल्ली में फरवरी के तीसरे हफ्ते तक नई सरकार के गठन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है.