अगर आप लगातार होटल में स्टे करते हैं या अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए ओयो होटल में जाते हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है. OYO कंपनी की नई पॉलिसी के तहत आप अब ऐसा नहीं कर पाएंगे. ओयो में अब से गैर-शादीशुदा जोड़ों को चेक-इन करने की परमिशन नहीं होगी. ओयो ने पार्टनर होटलों के लिए नई चेक-इन पॉलिसी शुरू की है जो इस साल से प्रभावी हो जाएगी.
मेरठ में लागू हुआ नियम
नई गाइडलाइंस के मुताबिक अविवाहित जोड़ों को ओयो के होटल रूम्स में चेक-इन करने की अनुमति नहीं होगी. कंपनी ने इसकी शुरुआत मेरठ से कर दी है और इसके लिए नया रूल बना दिया है.
क्या है वजह ?
रिपोर्ट के मुताबिक अभी फिलहाल मेरठ के ओयो होटलों पर यह नियम लागू होगा.अगर यहां से कंपनी को बेहतर फीडबैक मिलता है, तो वह इस नियम को बाकी शहरों में भी लागू करने पर विचार करेगी. ओयो की ओर से कहा गया कि मेरठ के लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल न देने की अपील की थी. इसके अलावा देश भर से कई याचिकाएं भी इस सिलसिले में दाखिल की गईं थी. इन्हीं मामलों को देखते हुए ओयो ने ये कदम उठाया है.