प्रियंका गांधी के गाल जैसी चिकनी होगी दिल्ली की सड़कें, भाजपा नेता के बयान पर सियासत गर्म !

,

|

Share:


भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी एक बार फिर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. इस बार रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के गालों पर टिप्पणी की है, जिसके बाद वे कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. बिधूड़ी का यह विवादित बयान ऐसे समय पर आया है जब इसी साल दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने है. अब पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर पूरी कांग्रेस, बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रही है.

प्रियंका के गाल पर सियासत तेज !

दिल्ली के कालकाजी सीट पर भाजपा ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसी सीट पर खुद दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना चुनाव लड़ रही हैं. जानकारी के मुताबिक कालकाजी सीट पर ही जनसभा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के गाल पर टिप्पणी की जिसपर जमकर सियासत भी शुरु हो गई है. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिधूड़ी के बयान पर ऐतराज जताते हुए कहा कि यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत. ऊपर से लेकर आरएसएस के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे.

बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी पर क्या कहा ?

पूर्व भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कालकाजी सीट पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा. रमेश बिधूड़ी के इस बयान ने कांग्रेस को बीजेपी की आलोचना का भरपूर मौका दे दिया है. अब बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस से प्रतिक्रियांए आनी शुरु हो गई हैं.

बिधू़ड़ी की सोच के जनक है पीएम मोदी !

प्रियंका गांधी के गाल जैसी सड़क बनाने के बिधूड़ी के विवादित बयान की कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता ने भी घोर निंदा की है. प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि प्रियंका जी को लेकर रमेश बिधूड़ी का बयान शर्मनाक है. इस महिला विरोधी भाषा और सोच के जनक खुद पीएम मोदी हैं, जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं.

बिधूड़ी का विवादों से रहा है पुराना नाता !

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बीते 21 सितंबर 2023 को संसद में स्पेशल सेशन के दौरान भी बिधू़ड़ी ने भद्दे कमेंट्स किए थे. संसद में खुलेआम रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर अमर्यादित टिप्पणी की थी. रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान वाला मामला तब इतना उछला कि भाजपा को बैकफूट पर आना पड़ा था. नतीजा यह हुआ कि इस घटना के कुछ ही महीने बाद हुए 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया.

संसद में दिए विवादित बयान के महज़ कुछ महीने बाद ही फिर रमेश बिधूड़ी सूर्खियों में है.

Tags:

Latest Updates