लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश का आया जवाब, मारेंगे पलटी ?

|

Share:


बिहार में चुनावी हलचल के बीच नीतीश कुमार के पलटी मारने को लेकर खबरें तेज है. राजद ने नीतीश कुमार को अपने साथ चलने का ऑफर दिया था लेकिन अभ सीएम नीतीश ने इस ऑफर का जवाब भी दे दिया है. अब खुद सीएम ने लालू के ऑफर पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि गलती से दो बार उधर चले गए थे, आगे ऐसा नहीं होगा.

दरअसल प्रगति यात्रा’ के दौरान गोपालगंज में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक तरह से आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के साथ आने के ‘ऑफर’ को खारिज ही कर दिया. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि मैं दो बार गलती से इधर से उधर चला गया था लेकिन वापस उधर नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि अब जेडीयू और बीजेपी हमेशा साथ में रहेंगे और बिहार के साथ-साथ देश के विकास के लिए भी मिलकर काम करेंगे.

 

Tags:

Latest Updates