TFP/DESK : विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर पुरी के ऊपर ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है. संदिग्ध ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांची की गई है.
हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि ड्रोन किसी यूट्यूबर ने उड़ाया था या फिर किसी संदिग्ध ने खुफिया जानकारी लेने के लिए ऐसा किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जगन्नाथ मंदिर परिसर के उपर रविवार तड़के एक ड्रोन उडता हुआ देखा गया. प्रतिबंधित क्षेत्र होने के बावजूद ड्रोन मंदिर परिसर के ऊपर ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया.
ड्रोन करीब 30 मिनट तक मंदिर के ऊपर उड़ता रहा. इससे सुरक्षाकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया. वहीं इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है.
गौरतलब है कि पिछले साल भी ऐसी ही घटना सामने आई थी. जहां एक यूट्यूबर ने मंदिर के प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाकर तस्वीरें खींची थी.
बाद में उसने माफी मांग ली थी. इसके अलाव 2023 में भी इसी तरह का मामला सामने आया . जिससे मंदिर परिसर की सुरक्षा को लेकर हड़कंप मच गया था.