महाराष्ट्र के मुंबई में एक बेटी ने अपनी मां को चाकू से गोदकर मार डाला.
आरंभिक जानकारी के मुताबिक हत्यारोपी बेटी इस बात से नाराज थी कि उसकी मां अपनी बड़ी बेटी से ज्यादा प्यार करती है. मृतका की पहचान 62 वर्षीय सबिरा बानो के रूप में हुई है.
हत्यारोपी बेटी 41 वर्षीय रेशमा मुजफ्फर है.
घटना मुंबई के कुरला के कुरेशी नगर की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सबिरा बानो मुंबई के मुम्बरा इलाके में अपने बेटे के साथ रहती हैं. घटना वाले दिन वह कुरला के कुरैशी नगर में रहने वाली छोटी बेटी रेशमा मुजफ्फर के घर पर गयी थी.
यहीं, मां बेटी में इस बात पर कहासुनी हो गयी कि मां रेशमा के बनिस्पत अपनी बड़ी बेटी को ज्यादा प्यार करती है. रेशमा ने सबिरा पर आरोप लगाया कि वह अपनी बड़ी बेटी के प्रति पक्षपाती है.
हिंसक झड़प के बीच चाकू से गोद डाला
बताया जाता है कि कहासुनी जल्द ही हिंसक झड़प में तब्दील हो गयी.
इसी दौरान रेशमा किचन में गई और चाकू ले आई. उसने अपनी मां सबिरा बानो पर चाकू के कई वार किए. मां की हत्या करने के बाद रेशमा ने चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.
पुलिस को बताया कि उसने अपनी मां की चाकू मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया.
पुलिस ने हत्यारोपी रेशमा मुजफ्फरपुर को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आगे की छानबीन में जुट गयी.