SUPRIYO

गोगो दीदी योजना में फर्जीवाड़ा, पैसे वसूल करेगी हेमंत सरकार!

, , , ,

|

Share:


TFP/DESK : क्या भाजपा गोगो दीदी के फॉर्म भरवाने के लिए महिलाओं से 500 रुपए वसूले है. ये बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि झामुमो के केंद्रीय महिसचि सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है, दरअसल, शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा पर बड़ा आरोप लगा दिया है.

आरोप ये कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने गोगो दीदी योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा किया है. गोगो दीदी फॉर्म भरवाए जाने के नाम पर 500-500 रुपए वसूले गए थे. उन पैसो की अब वसूली कराई जाएगी.

आगे सुप्रीयो ने भाजपा पर तंज सकते हुए कहा कि भाजपा ने जनता से गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपए हर महीने देने का वादा करते हुए फॉर्म भरवाया था. केंद्र में भाजपा की सरकार है. राज्य में आठ भाजपा के सांसद है.

इन सभी को केंद्र सरकार से बात करनी चाहिए और गोगो दीदी के तहत दो महीने की किस्त 4200 रुपए लोगों के खाते में भेजवाने चाहिए.

सुप्रीयो ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने अपना वादा पूरा करना शुरू कर दिया है. वह जनवरी में करीब 56.62 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान की दो किस्त दिसंबर और जनवरी की राशी मिलाकर 5000 रुपए भेजेंगे.

Tags:

Latest Updates