धुंध और कोहरे में सुरक्षित ड्राइव के लिए ये उपाय आयेंगे काम, आजमा कर देखिए

, , ,

|

Share:


TFP/DESK : झारखंड सहित पूरे उत्तर भारत में घना कोहरा का कहर जारी है. वहीं इस घने धुंध में सबसे अधिक परेशानी कार और दोपहिया वाहन चालको को होती है.

और आज हम इसी से जुड़ी एक बेहद खास जानकारी आपको बताने जा रहे हैं कि इस कोहरे से सुरक्षित ड्राईविंग कैसे करे.

पहला तो आप घने धुंध में ओवरटेकिंग से बचे. दूसरा ध्यान केंद्रित रखे, हो सके तो आप ड्राईव करते वक्त मोबाइल फोन या तेज गाने जैसी ध्यान बांटने वाली चीजों से बचे.

तीसरा खिड़कियां और विंडस्क्रीन हमेशा साफ करते रहें. चौथा गाड़ी की रफ्तार धीमा रखे साथ ही लो बीम हेडलाइट का उपयोग करें. ताकि सड़क साफ दिखाई दे सकें.

पांचवां जब भी आप किसी मोड पर मुड़े तो गति धीमी रखें सतर्कता बरते. क्योंकि कोहरे में मोड़ के आसपास के क्षेत्र पर नजर रखना मुश्किल हो सकता है.

इसके अलावे अगर धुंध अधिक हो तो आप किसी सुरक्षित स्थान पर अपनी गाड़ी रोक लें और अपनी हैजर लाइट चालू करें ताकि अन्य वाहन चालक आपकी गाड़ी को देख सकें.

Tags:

Latest Updates