pool

3 करोड़ में पुल बना, 10 साल में बीच से झुक गया

|

Share:


आपने अक्सर बिहार में पुल के धंसने की खबरें जरुर सुनी होंगी लेकिन अब झारखंड के पुल भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. ताजा मामला गुमला जिले के रायडीह प्रखंड के मरियम टोली शंख नदी पर बना पुल का है जो 10 साल बाद ही टेढ़ा हो गया है.

बता दें ये पुल लगभग तीन करोड़ की लागत से बना है.अब 10 साल बाद ही इस पुल का एक पिलर धंस कर तिरछा हो गया है। गुमला विशेष प्रमंडल ने एक प्राइवेट एजेंसी के जरिए 234 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण वित्तीय वर्ष 2011-12 में शुरू कराया था। वर्ष 2015 में निर्माण पूरा हुआ था। निर्माण के बाद पहली ही बारिश में पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया.

इस संबंध में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि क्षतिग्रस्त हिस्से के पुनर्निर्माण के लिए डीपीआर तैयार कर भेजा गया है, पर अबतक स्वीकृति नहीं मिली है।

Tags:

Latest Updates