पाकिस्तानी लड़की के लिए बॉर्डर क्रॉस कर गया बाबू, गर्लफ्रेंड ने बोल दिया नो

|

Share:


आज कल दुनिया भर में इंटरनेशनल पार्टनर ढूंढने का चलन बढ़ गया है. प्यार के खातिर कभी लड़की सीमा लांघ जा रही है तो कभी लड़के शादी करने के लिए अवैध रुप से विदेशों में एंट्री ले रहे हैं. लेकिन इन सब करने के बाद भी अगर आपको धोखा मिल जाए तो आपको कैसा लगेगा.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के बादल बाबू को पाकिस्तान की एक लड़की से प्यार हो गया। बाबू और समा रानी नामक, लड़की के बीच फेसबुक पर बातचीत हुई। बातचीत के जरिए प्यार परवान चढ़ा। इसके बाद बादल को पता चला कि लड़की पाकिस्तान की है। इसके बाद भी बादल बाबू का प्यार लड़की के लिए कम नहीं हुआ। इसी बीच बादल बाबू समा से शादी करने की जिद्द करने लगा। शादी करने की चाहत में वह अवैध रूप से पाकिस्तान पहुंच गया. जब वह पड़ोसी देश पहुंचा तो लड़की मुकर गई. उसने स्थानीय पुलिस से कहा है कि वह उससे शादी नहीं करना चाहती. बादल बाबू के साथ प्यार में धोखा हो गया. बाबू के माता-पिता को उसके पाकिस्तान में गिरफ्तार होने की जानकारी मीडिया के जरिए मिली.

Tags:

Latest Updates