अशोक कुमार

हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार से वापस लिया गया वाहन और बॉडीगार्ड

|

Share:


पत्नी को जलाकर मारने के आरोपों में घिरे हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार से सरकारी गाड़ी और अंगरक्षक वापस लिया गया है.

अब हजारीबाग सदर एसडीओ के रूप में राजकिशोर प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया है.

गौरतलब है कि हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार की पत्नी अनीता कुमारी की सरकारी आवास में जलने से मौत हो गयी थी. पति अशोक कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद के बीच उनकी पत्नी ने पेंट के लिए रखा तारपीन का तेल उड़ेलकर खुद को आग लगा ली लेकिन, अनीता कुमारी के घरवालों ने अशोक कुमार पर घरेलू प्रताड़ना, विवाहेत्तर संबंध और मारपीट का आरोप लगाया था.

अनीता कुमारी के मायके वालों ने अशोक कुमार और उनके परिवार के 3 सदस्यों के खिलाफ हत्या की नीयत से अनीता कुमारी को जिंदा जलाने का आरोप लगाया.

दिलचस्प बात यह है कि पुलिस ने अब तक अशोक कुमार से पूछताछ नहीं की है. जबकि उनके खिलाफ हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में केस दर्ज कराया गया है.

बताया जा रहा है कि अशोक कुमार फिलहाल फरार हैं.

बोकारो में भी दर्ज कराया गया है केस
बताया जा रहा है कि अशोक कुमार के खिलाफ हजारीबाग के बाद बोकारो में भी केस दर्ज कराया गया है. हालांकि, अब तक उनको हिरासत में नहीं लिया गया है. उनसे पूछताछ नहीं की गयी है.

मामले में दिवंगत अनीता कुमारी के भाई ने हजारीबाग के लोहसिंघना थाने में हजारीबाग सदर के पूर्व एसडीओ अशोक कुमार, अशोक कुमार के पिता दुर्योधन साव, भाई शिवनंदन साव और उनकी पत्नी रिंकू देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है.

गौरतलब है कि 30 दिसंबर को अशोक कुमार का तबादला कर दिया गया था. इसके बाद 3 जनवरी को राज किशोर प्रसाद ने वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर नियम 202 के तहत पदभार ग्रहण किया.

मामले में छानबीन जारी है
इस केस में हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि अब तक कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट इश्यू नहीं कराया गया है.

फिलहाल जांच की प्रक्रिया जारी है.

फॉरेसिंक टीम की भी मदद ली जा रही है. सरकारी आवास में जरूरी साक्ष्य जुटाए गये हैं. एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि कानून की नजर में सब बराबर है. व्यक्ति यदि दोषी पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Tags:

Latest Updates