पीएम मोदी ने बाइडेन की पत्नी को तोहफे में दिया था हीरा, कीमत नहीं जानना चाहेंगे?

|

Share:


TFP/DESK : पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी  जिल बाइडेन को साल 2023 में 17 लाख का हीरा तोहफे में दिया था.  इसकी जानकारी अमेरिकी विदेशी मंत्रालय की ओर से दी गई है.  पीएम नरेंद्र मोदी  जिल बाइडेन को जो हीरा गिफ्ट  किया है उसका वजन 7.5 कैरेट है और इसकी कीमत 20 हजार डॉलर यानी 17 लाख रुपए से भी अधिक.

इस हीरे की सबसे खास बात यह है कि यह हीरा इको फ्रेंडली हीरा है. जिसे बनाने में सोलर और विंड एनर्जी का इस्तेमाल किया गया है.  मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस हीरे से प्रति कैरेट सिर्फ 0.028 ग्राम कार्बन का उत्सर्जन होता है.  हालांकि जिल बाइडेन इस हीरे का यूज नहीं कर पाएंगी.  इसे व्हाइट हाउस के ईस्ट विंग में डिस्प्ले पर लगाया जाएगा.

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति और उनके परिवार को मिले तोहफे को आम तौर पर वो अपने साथ रखते हैं लेकिन तोहफे मंहगे होते है उन्हें अमेरिका नेशनल आर्काइव्स में रखा जाता है. या फिर वॉइट हाउस में डिस्पले पर लगाया जाता है.

गौरतलब है कि पीएम मोदी सितंबर 2023 में क्वाड समिट में शामिल होने के लिए अमेरिका के 3 दिवसीय दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने बाइडेन से मुलाकात की थी.  मोदी ने इस दौरान ही राष्ट्रपति को भी खास तोहफा दिया था. यह चंदन की लड़की से बना एक बेहद बारीकी से तैयार किया गया बॉक्स था. जिस पर दास दानम लिखा हुआ था.

Tags:

Latest Updates