छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है.
हमले में सुरक्षाबल के 9 जवान शहीद हो गये हैं. बताया जा रहा है अबूझमाड़ मुठभेड़ खत्म होने के बाद वापस लौट रहे सुरक्षाबल के काफिले पर हमला हुआ.
नक्सलियों ने सुरक्षाबल के वाहन को लक्ष्य कर आईडी ब्लास्ट किया जिसमें डीआरजी के 9 जवान शही हो गये.
बताया जा रहा है कि बीजापुर के कुटरू मार्ग में बेदरे में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती अबूझमाड़ के जंगलों में 4 जनवरी से ही मुठभेड़ हो रही थी.
अंबोली गांव के पास हुआ हमला
वारदात के बारे में मिली सूचना के मुताबिक आज दोपहर करीब सवा 2 बजे अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबल के बख्तरबंद गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. हमले में डीआरजी के 9 जवान शहीद हो गये. इससे पहले मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गये थे. कुल मिलाकर अबूझमाड़ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये. वहीं 5 नक्सलियों को मार गिराया है.
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजापुर से दुखद खबर आई है. नक्सलियों ने कायराना हरकत की है. मैं हमले में जान गंवाने वाले सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल के जवानों ने जिस प्रकार दुर्गम जंगलों में घुसकर नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है, उसी की हताशा और निराशा में यह हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.
#WATCH | Raipur: On Bijapur IED blast, Chhattisgarh Dy CM Arun Sao says, ” Information about a cowardly attack by Naxalites has come from Bijapur. I express condolences for the Jawans…this is a cowardly action…as Jawans are working towards eliminating naxals…they have done… pic.twitter.com/t4oasGjvrQ
— ANI (@ANI) January 6, 2025
नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया जाता है तो वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. जानकारी मिली है कि 10 जवान शहीद हुये हैं. मैं शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि नक्सली यदि ऐसा समझते हैं कि इन हमलों से सरकार डर जायेगी तो यह उनकी गलतफहमी है. गृहमंत्रालय नक्सल विरोधी अभियान में लगा है. प्रदेश की सरकार केंद्र के साथ मिलकर नक्सलवाद के खात्मे के लिए काम करती रहेगी.
#WATCH | Chhattisgarh: On Bijapur IED blast, Chhattisgarh Assembly Speaker & former CM, Dr Raman Singh says, ” Whenever big operations happen against them, these Naxalites come down to cowardly attack…I express my condolences to the families of the jawans who lost their lives… pic.twitter.com/ostGm1kvtu
— ANI (@ANI) January 6, 2025
बस्तर आईजी ने घटना के बारे में क्या बताया
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती इलाकों में पिछले 3 दिन से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी. अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गये. मुठभेड़ में हमारा 1 जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग के बाद वापस लौट रहे थे तभी बीजापुर जिला के बेदरे थाना अंतर्गत अंबोली गांव के पास नक्सलियों ने डीआरजी जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इसमें 8 जवान और गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. तुरंत घटनास्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है. सर्चिंग जारी है. पूरी जानकारी मिलने के बाद मीडिया के साथ साझा की जायेगी.
#WATCH जगदलपुर, छत्तीसगढ़: बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बीजापुर IED विस्फोट पर कहा, “दंतेवाड़ा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों के सीमावर्ती इलाकों में 3 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था जिसमें 5 माओवादियों के शव मिले और हमारा एक जवान शहीद हो गया। इसके बाद जब हमारी टीम… pic.twitter.com/de3WMVhWdF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 6, 2025