छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद

|

Share:


छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला हुआ है.

हमले में सुरक्षाबल के 9 जवान शहीद हो गये हैं. बताया जा रहा है अबूझमाड़ मुठभेड़ खत्म होने के बाद वापस लौट रहे सुरक्षाबल के काफिले पर हमला हुआ.

नक्सलियों ने सुरक्षाबल के वाहन को लक्ष्य कर आईडी ब्लास्ट किया जिसमें डीआरजी के 9 जवान शही हो गये.

बताया जा रहा है कि बीजापुर के कुटरू मार्ग में बेदरे में नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया. गौरतलब है कि बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती अबूझमाड़ के जंगलों में 4 जनवरी से ही मुठभेड़ हो रही थी.

अंबोली गांव के पास हुआ हमला
वारदात के बारे में मिली सूचना के मुताबिक आज दोपहर करीब सवा 2 बजे अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने सुरक्षाबल के बख्तरबंद गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. हमले में डीआरजी के 9 जवान शहीद हो गये. इससे पहले मुठभेड़ में 1 जवान शहीद हो गये थे. कुल मिलाकर अबूझमाड़ मुठभेड़ में 10 जवान शहीद हो गये. वहीं 5 नक्सलियों को मार गिराया है.

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री ने क्या कहा
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि बीजापुर से दुखद खबर आई है. नक्सलियों ने कायराना हरकत की है. मैं हमले में जान गंवाने वाले सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षाबल के जवानों ने जिस प्रकार दुर्गम जंगलों में घुसकर नक्सलियों को नुकसान पहुंचाया है, उसी की हताशा और निराशा में यह हमला किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा.

 

नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन किया जाता है तो वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं. जानकारी मिली है कि 10 जवान शहीद हुये हैं. मैं शहीदों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें. उन्होंने कहा कि नक्सली यदि ऐसा समझते हैं कि इन हमलों से सरकार डर जायेगी तो यह उनकी गलतफहमी है. गृहमंत्रालय नक्सल विरोधी अभियान में लगा है. प्रदेश की सरकार केंद्र के साथ मिलकर नक्सलवाद के खात्मे के लिए काम करती रहेगी.

 

बस्तर आईजी ने घटना के बारे में क्या बताया
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिला के सीमावर्ती इलाकों में पिछले 3 दिन से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही थी. अब तक 5 नक्सलियों के शव बरामद किए गये. मुठभेड़ में हमारा 1 जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग के बाद वापस लौट रहे थे तभी बीजापुर जिला के बेदरे थाना अंतर्गत अंबोली गांव के पास नक्सलियों ने डीआरजी जवानों की गाड़ी को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इसमें 8 जवान और गाड़ी के चालक की मौत हो गयी. तुरंत घटनास्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है. सर्चिंग जारी है. पूरी जानकारी मिलने के बाद मीडिया के साथ साझा की जायेगी.

 

Tags:

Latest Updates