पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर राज्य के पर्यटन स्थल और धार्मिक महत्व के स्थलों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है.
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल के प्रति पक्षपाती रवैया अपनाती है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हजारों प्रयागराज महाकुंभ के समर्थन में हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है लेकिन गंगासागर की ओर देखती तक नहीं.
उन्होंने कहा कि गंगासागर के एक तरफ सुंदरवन है. दूसरी ओर जंगल है. कहीं समुद्र है तो कहीं मंदिर और श्रद्धालु.
ममता बनर्जी ने कहा कि यह काफी अद्भुत स्थल है. इस जगह का विकास होना चाहिए लेकिन केंद्र सरकार ध्यान नहीं देती.
#WATCH | Gangasagar, South 24 Parganas: West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee says, “The central government supports Kumbh Mela by giving thousands of crores of Rupees but they do not even look at Gangasagar. On one side of Gangasagar is Sundarban, on one side is forest, on… pic.twitter.com/2v1G8lNE9S
— ANI (@ANI) January 6, 2025
दक्षिण 24 परगना जिले में है गंगासागर द्वीप
दक्षिण 24 परगना जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि लोगों को पानी के रास्ते गंगासागर तक आना पड़ता है. केंद्र सरकार को यहां एक पुल का निर्माण करना था लेकिन वह अभी तक ऐसा नहीं कर पाए.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने पुल बनाने के लिए टेंडर निकाला है.
पुल बनने के बाद लोगों को काफी सुविधा होगी. गंगासागर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा सुखद होगी. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि हमने पुलिस, पीडब्ल्यूडी और पीएचई सहित सभी विभागों के साथ बैठक की है. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए हमने समन्वय बैठकें भी की है.
गौरतलब है कि गंगासागर का महत्व भी कुंभ स्नान जैसा ही है. मकर संक्रांति के मौके पर देशभर से श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं.
हिंदुओं के लिए क्यों पवित्र है गंगासागर द्वीप
गौरतलब है कि गंगा सागर पश्चिम बंगाल के तट पर मौजूद एक पवित्र द्वीप है, यह हिंदुओं के लिए काफी अहम है.
गंगा सागर वह स्थान है जहां पर गंगा नदी आकर समुद्र में मिलती है.
यहां स्नान करना काफी पवित्र माना जाता है. मकर संक्रांति वाले दिन यहां काफी भीड़ लगती है. गंगासागर कोलकाता से 150 किमी दक्षिण में बंगाल की खाड़ी के कॉन्टीनेंटल शेल्फ में स्थित 300 वर्ग किमी का द्वीप है.
यहां कपिल मुनि का मंदिर है. ओंकारनाथ मंदिर है. विशालाक्षी मंदिर है. यह दक्षिण 24 परगना जिले में मौजूद है.