झारखंड में अगले 2-3 दिनों तक जारी रहेगा सर्द हवाओं का कहर

|

Share:


TFP/DESK : रांची सहित पूरे राज्य में कड़ाके ठंड का प्रकोप जारी है. स्थिति ये है कि सभी जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है.

बता दें कि उत्तर भारत में बर्फबारी हो रही है और वहां से आने वाली सर्द हवाओं का असर राज्य में भी देखने को मिला रहा है.

मौसम विभाग की मुताबिकि ठंड से अभी किसी भी तरह की राहत नहीं मिलने वाली है.

मौसम विभाग का कहना है कि अगल 24 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. इसके बाद अगले 3 दिनों में इसमें 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Tags:

Latest Updates