प्रयागराज महाकुंभ

प्रयागराज महाकुंभ में आये साधु ने 5 साल से हवा में उठा रखा है अपना हाथ, वजह हैरान करने वाली है

|

Share:


प्रयागराज महाकुंभ मेला में हजारों साधु-संत जुटे हैं. इन्हीं शामिल दिगम्बर हरिवंश गिरि ने अनोखा संकल्प लिया हुआ है.

दरअसल, दिगम्बर हरिवंश गिरि ने पिछले 5 साल से अपना बायां हाथ हवा में उठा रखा है. वह कहते हैं कि अगले 12 वर्षों तक वह अपने बायें हाथ को इसी प्रकार से उठाकर रखने वाले हैं.

यह उनका संकल्प है.

हरिवंश गिरि ने कहा कि मैं प्रतिवर्ष प्रयागराज आता हूं. इस बार महाकुंभ मेले में भाग लेने आया हूं. यहां आकर अच्छा लगता है. बढ़िया व्यवस्था है. रहने, ठहरने और भोजन की अच्छी व्यवस्था है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं.

एटीएस खुद सुरक्षा की अगुवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि मैं देश की उन्नति की कामना करता हूं.

 

देश की उन्नति और विकास के लिए संकल्प
दिगम्बर हरिवंश गिरि ने कहा कि मैंने देश की उन्नति और विकास के लिए संकल्प लिया है. इसी संकल्प की खातिर अपना बायां हाथ पिछले 5 साल से उठाकर रखा है. 12 वर्षों तक ऐसे रहने का संकल्प है.

उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूं कि देश नित्य उन्नति करे. लोगों का विकास हो. देश में नेताओं और अधिकारियों को बल और सद्बुद्धि मिले.

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म अनादि है. अनंत है. इसकी न तो शुरुआत और ना ही यह कभी खत्म होगा. लोगों को धर्म के अनुरूप आचरण करना चाहिए.

एक साधु ने 32 साल तक नहीं नहाने का दावा किया
महाकुंभ का हिस्सा बने दिगम्बर हरिवंश गिरि अपने हाथ ऊपर रखते हैं. इसकी वजह से उनके बायें हाथ की उंगलियो में लंबे-लंबे नाखून हो गये हैं.

क्या इससे दिक्कत नहीं होती?

जवाब में हरिवंश गिरि कहते हैं कि मैं सारे काम कर लेता हूं. गाड़ी चलाता हूं. गौमाता की सेवा करता हूं. हरिवंश गिरि ने बताया कि वह सामान्य दिनचर्या के सारे काम कर लेते हैं.

गौरतलब है कि इसी महाकुंभ में असम के कामाख्या से आये साधु छोटू बाबा ने दावा किया था कि वह 32 साल से नहीं नहाये हैं. उनका कहना है कि संकल्प की वजह से ऐसा किया.

Tags:

Latest Updates