बिहार में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रोटेस्ट लगातार जारी है. अब इस प्रोटेस्ट का हिस्सा राजनेता से ल्कर अभिनेता भी बनने लगे हैं.अब बीपीएससी प्रोटेस्ट नया रुप ले चुका है. अब प्रोटेस्ट प्रशांत किशोर की तरफ मुड़ गया है और ताजा अपडेट्स की मानें तो प्रशांत किशोर को पटना के बेऊर जेल भेज दिया गया है.
प्रशांत किशोर जेल ले जाया गया है जिसके बाद उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा. प्रशांत किशोर को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. आज सोमवार की सुबह 4 बजे प्रशांत किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्होंने कोर्ट के जरिए दी गई बेल के शर्त को मानने से इनकार कर दिया. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया गया.
दरअसल जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों की मांग को लेकर दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद 6 जनवरी की सुबह चार बजे बिहार पुलिस प्रशांत किशोर को आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से गिरफ्तार कर लिया.