पूर्व PM एचडी देवगौड़ा देवघर पहुंचकर लिया बाबा बैद्यनाथ का आर्शीवाद

|

Share:


TFP/DESK : देश के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को बाबा वैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे.  यहां उन्होंने बाबा मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से देश के बेहतर भविष्य की कामना की.

देवघर स्थित बाब मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वे दुमका स्थित बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए. बाबा बासुकीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा रात्रि विश्राम देवघर में करेंगे और मंगलवार को देवघर से वापस रवाना होंगे.

बता दें कि देवघर मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री के सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे.  उम्र अधिक होने की वजह से उन्हें व्हीलचेयर की मदद से मंदिर में दर्शन के लिए ले जाया गया.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के स्वागत के लिए देवघर के डीसी विशाल सागर और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग मौजूद रहे.

गौरतलब है कि एचडी देवगौड़ा वर्ष 1996 से 1997 तक देश के 11 वें प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. देवगौड़ा कर्नाटक के सीएम भी रह चुके है.

Tags:

Latest Updates