झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार कई तरह की पेंशन योजनाएं चला रही है. लेकिन फिलहाल सरकार का सबसे ज्यादा फोकस मंइयां सम्मान योजना को लेकर है. आज सीएम हेमंत सोरेन ने मंइयां योजना के तहत राज्य की 56 लाख महिलाओं के खाते में 2500 -2500 की राशि भेजी है लेकिन अब कई पेंशन धारी ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि उन्हें कई महिनों से पेंशन नहीं मिली है. हम बात कर रहे हैं सर्वजन पेंशन के लाभुकों की.
दरअसल, एक तरफ मंईयां सम्मान योजना के तहत 1000 रुपये की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये कर दिया गया, जो आज भेज भी दिया गया. वहीं, सर्वजन पेंशन के कई लाभुकों का कहना है कि उन्हें कई महीनों से पेंशन की राशि नहीं मिल रही है. इससे उनके सामने परेशानी खड़ी हो गई है. वे सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. वहीं, कई लाभुकों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही उनकी समस्याओं का भी समाधान करेगी.