बिहार में शिक्षक बहाली का इंतेजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार में सरकार 80 हजार शिक्षकों की नियुक्ति करने वाली है. BPSC चौथे चरण की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के जरिए 80 हजार से अधिक शिक्षक पदों पर बहाली की योजना बना रहा है. टीआरई-4 में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती में खाली रह गए पदों को भी चौथे चरण में शामिल किया जाएगा. तीसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया के दौरान कुल 21397 पद खाली रह गए हैं, जिन्हें चौथे चरण में शामिल कर भरा जाएगा. अभी टीआरई-3 में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है.
इससे पहले बीपीएससी ने पहले, दूसरे और तीसरे चरण के जरिए 2.81 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियां निकाली थी, जिन पर कुल 2.55 लाख शिक्षकों की बहाली की गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के शिक्षाधिकारियों को खाली पड़े पदों का ब्यौरा तैयार करने का निर्देश दिया है.