झारखंड में अब सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थिय़ों के साथ-साथ 10वीं-12वीं के छात्रों का भविष्य भी दांव पर लगने वाला है. जेपीएससी अध्यक्ष के बाद अब राज्य में जैक अध्यक्ष का भी पद खाली होने वाला है.
दरअसल जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो का कार्यकाल 18 जनवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. जैक अध्यक्ष का कार्यकाल तीन वर्षों का होता है. राज्य सरकार ने 18 जनवरी 2022 को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माध्यम से अधिसूचना जारी कर डॉ. अनिल कुमार महतो को जैक अध्यक्ष और विनोद सिंह को उपाध्यक्ष बनाया था.
जैक अध्यक्ष को लेकर मंत्री हफिजुल अंसारी कहते हैं कि जल्द ही मनोनीत हो जाएंगे, सरकार के अंदर इस पर चर्चा चल रही है. जबकि इस संबंध में जैक अध्यक्ष डॉ. अनिल महतो कहते हैं कि संवैधानिक व्यवस्था के तहत कार्यकाल निर्धारित है, अब सरकार पर निर्भर करता है कि वह क्या निर्णय लेती है.
जैक अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने पर एकेडमिक काउंसिल द्वारा आयोजित होने वाली करीब आधा दर्जन परीक्षा पर ग्रहण लग जाएगा. आठवीं, नौवीं, मैट्रिक, ग्यारहवीं और इंटर जैसी परीक्षाएं निर्धारित समय पर नहीं हो सकेंगी. इतना ही नहीं जैक का प्रशासनिक कामकाज भी प्रभावित होगा.