महाराष्ट्र में सड़क के गड्ढे ने मृत व्यक्ति को कर दिया जिंदा ! जानें कैसे

|

Share:


महाराष्ट्र के कोल्हापुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है.ऐसी खबर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.क्या आपने किसी मरे हुए व्यक्ति को फिर से जिंदा होते देखा है, सुना है. आपने ये जरुर सुना होगा कि गाड़ी गड्ढे में घुस जाने से किसी व्यक्ति की मौज हो गई लेकिन ये नहीं यहां मामला उल्टा हो गया. एंबुलेंस के गड्ढे में घुस जाने से मृत व्यक्ति फिर से जिंदा हो गया.

बताया जाता है कि कोल्हापुर के पांडुरंग उल्पे की दिल का दौरान पड़ने से मौत हो गई थी. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिए जाने के बाद घर ले जाने के क्रम में एंबुलेंस  के गड्ढे में घुस जाने से धक्का लग गया. इसके बाद बुजुर्ग पांडुरंग उल्पे के शरीर में हलचल हुई और वह सांस लेने लगे. इस पर तुरंत उनको एंबुलेंस से कस्बा बावड़ा के डीवाई पाटिल अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि डॉक्टरों ने इलाज करने से पहले कोई आश्वासन नहीं दिया. डॉक्टरों के अथक प्रयास और पांडुरंग की इच्छाशक्ति की मदद से पांडुरंग ने मौत को हरा दिया. दो दिनों में उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ.

Tags:

Latest Updates