झारखंड में भीषण सर्दी पड़ रही है. कई जिलों में ठंड जानलेवा भी होती जा रही है. सुबह और शाम ठंडी हवा के कारण कनकनी बढ़ गई है. झारखंड में लोग अब जानना चाह रहे हैं कि आखिर मौसम कब तक सामान्य हो जाएगा और कब तक ठंड का सितम जारी रहेगा.
आपको बता दें अभी कुछ दिनों तक राज्य में मौसम सामान्य नहीं होगा मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटे तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है. सुबह और शाम को ठंडी हवाओं के सितम से लोग परेशान हैं.
मौसम विभाग के ने शनिवार 4 जनवरी के लिए जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसमें कहा है कि सुबह में कोहरा या धुंध छाया रह सकता है. रांची का अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेंटीग्रेड, जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 26 और निम्नतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड, तो डाल्टेनगंज का उच्चतम पारा 25 डिग्री और न्यूनतम पारा 8 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है.