मंत्री आलमगीर आलम को ED ने समन जारी किया

, ,

|

Share:


Ranchi : झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन जारी कर दिया है. ईडी ने उन्हें 14 मई को पूछताछ के लिए ED ऑफिस बुलाया है.

पिछले दिनों मंत्री आलमगीर आलम के पीएस व निलंबित झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संजीव लाल और उनके सहायक जहांगीर आलम के घर से करोड़ों रुपए कैश मिले थे.

ईडी ने संजीव लाल व जहांगीर आलम को सात मई की देर रात ही गिरफ्तार कर लिया था. वे फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. इसी मामले में ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन जारी किया गया है.

निलंबित मुख्य अभियंता बीरेंद्र राम मामले की जांच के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर ED ने झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को रविवार को समन जारी किया है और उन्हें 14 मई को ईडी के रांची स्थित रिजनल ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है.

Tags:

Latest Updates