वितुल कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ के नये महानिदेशक होंगे.
केंद्रीय गृहमं त्रालय ने सोमवार को उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की. मौजूदा महानिदेशक अनीश दयाल का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को खत्म हो रहा है.
गौरतलब है कि वितुल कुमार 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं.
गौरतलब है कि सीआरपीएफ भारत की आतंरिक्ष सुरक्षा के लिए गठित एक महत्वपूर्ण अर्धसैनिक बल है. जम्मू कश्मीर में आतंकवाद, पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद और दक्षिणी राज्यों सहित झारखंड, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सीआरपीएफ की बड़ी भूमिका होती है.