रेलवे में नौकरी करने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी. नोटिफिकेशन के अनुसार, लेवल 1 के तहत रेलवे में ग्रुप डी के कुल 32,438 पद भरे जाएंगे.
रेलवे में ग्रुप डी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है, साथ ही उनके पास एनसीवीटी यानी नेशनल एप्रेंटीशिप सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.
रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए.
रेलवे ग्रुप डी पदों के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अंतर्गत आने वाले उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना है, वहीं एससी, एसटी, फिजिकली हैंडीकैप, और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रूपये है. बता दें, कि आवेदन शुल्क का भुगतान आप डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, क्रेडिट कार्ड, किसी भी माध्यम से कर सकते हैं.