Ranchi : झारखंड में कुछ घंटो में पहले चरण का मतदान होना है. वहीं चुनाव में धन का अवैध फ्लो रोकने के लिए आयोग के निर्देश पर लगातार जगह जगह पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि विधानसभा थाना क्षेत्र के पास एक लाल रंग की कार से करीब 3.35 लाख रुपये कैश बरामद किये गए है. बता दें कि कैश की बरामदगी शनिवार की शाम में हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक एक लाल कलर की स्विफ्ट कार से कैश बरामद हुआ है. सूत्रों के मुताबिक कार में तीन युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक मौके से फरार होने में सफल रहा है. कैश बरामद होने की सूचना के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी के कान खड़े हो गए है.
बता दें कि कुछ दिन पहले चुनाव पदाअधिकारी के. रवि कुमार ने बताया था कि झारखंड में अब तक 72 करोड़ रूपये बरामद किये जा चुके है.