नए साल की शुरुआत के साथ देश में कई ट्रेनों के समय सारिणी में भी बदलाव होने वाला है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जिन ट्रेनों के समय सारिणी में बदलाव किया गया है, उसमें टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एवं पलामू एक्सप्रेस शामिल हैं. दोनों ट्रेन पलामू के इलाके के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती हैं एवं विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए गुजरती हैं. गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.
पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21893 गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर 11:45 बजे पहुंचेगी और 11:50 में खुलेगी. बरकाकाना राजगीर पलामू एक्सप्रेस 1:50 बजे पहुंचेगी और 1:55 में खुल जाएगी. पलामू एक्सप्रेस पलामू के इलाके के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है. पलामू एक्सप्रेस ट्रेन बिहार की राजधानी पटना से झारखंड के एक बड़े हिस्से को जोड़ती है. गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के समय में बदलाव की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने साझा किया है.