झारखंड

झामुमो ने अपने ही नेताओं को क्यों पार्टी से निकाला ?

|

Share:


झारखंड की सत्तारुढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपने ही कार्यकर्ताओं पर बड़ा एक्शन ले लिया है. झामुमो ने पूर्वी सिंहभूम जिले के 8 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

झामुमो केंद्रीय समिति के महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने उक्त सभी नेताओं के नाम से निष्कासन पत्र जारी कर दिया है.

निष्कासित होने वाले इन नेताओं में झामुमो केंद्रीय समिति के पूर्व सदस्य राज लकड़ा, कालू गोराई, अरविंद कुमार, सूरज गौड़, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव, सोनू सिंह, दांदू राम बेसरा व बैजनाथ सोरेन प्रमुख हैं. उपरोक्त सभी पार्टी सदस्यों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप है.

झामुमो केंद्रीय समिति के कार्यालय आदेश पत्र के अनुसार सभी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य हैं.बताते चलें कि पिछले दिनों रांची में हुये झामुमो केंद्रीय समिति के आभार सम्मान कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने स्पष्ट कर दिया था कि जो भी व्यक्ति पार्टी विरोधी कार्य में लिप्त हैं, उनपर कार्रवाई तय है.

Tags:

Latest Updates