छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद प्रदेश के लोगों में आक्रोश है. हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग हो रही है. इस पूरे मामले की जांच एसआईटी से करवाने की भी मांग रायपुर प्रेस क्लब और पत्रकार संगठनों ने की है .इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. मीडिया से बातचीत में विजय शर्मा ने कहा कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. स्पीडी ट्रायल के जरिए दोषियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस केस में जो भी संदिग्ध लोग हैं उनके खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.
गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि बीजापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है. टीम ने जांच शुरु कर दी है. जांच के दौरान जो भी लोग संदिग्धों की लिस्ट में हैं उनसे पूछताछ होगी. आरोपी सुरेश चंद्राकर और जो भी संदिग्ध हैं उनके खाते फ्रीज किया जा रहा है. गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि अबतक चार खातों को चार घंटों के भीतर फ्रीज किया गया है. विजय शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता सुरेश चंद्राकर ने गलत तरीके से यार्ड बना रखे हैं जिनके निर्माण की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी करेंगे.