झारखंड में सरकार ने 6 जनवरी को किया सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, जानें क्यों ?

|

Share:


सीएम हेमंत सोरेन को सिख समुदाय के प्रतिनिधिमंडल ने 19 जनवरी को आयोजित ‘गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव’ के लिए आमंत्रित किया. राज्य सरकार की ओर से गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 6 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नववर्ष-2025 की बधाई दी गयी.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में सिख समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को 19 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आयोजित ‘गुरु गोविंद सिंह जयंती उत्सव’ में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. मौके पर झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष रणजीत सिंह हैप्पी, झारखंड सिख फेडरेशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह, सचिव परमजीत सिंह, हरजीत सिंह स्विंकी, ऋषि छाबड़ा, तविंदर सिंह, गुरनाम सिंह, सोनू सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Tags:

Latest Updates