DOG BIRTHDAY

महिला ने अपने डॉग के बर्थडे पर किया ग्रैंड सेलिब्रेशन, 300 मेहमानों को दी पार्टी

|

Share:


दुनिया भर में लोग अपने पालतू जानवरों से काफी लगाव रखते है. कई लोग अपने पालतू जानवरों को अपने बच्चे की तरह प्यार करते हैं. उनके खास दिनों को भी सेलिब्रेट करते हैं. इसी तरह का एक मामला जमशेदपुर से भी सामने आया है जहां एक महिला ने अपने डॉग का जन्मदिन मनाया है.और वो जन्मदिन इतना ग्रैंड हुआ कि उसके चर्चे चारों तरफ हो रहे हैं. डॉग के बर्थडे में करीब 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था और वैसे सारे इंतजाम किए गए थे जैसा लोग अपने बच्चों के बर्थडे सेलिब्रेशन में करते हैं.

जानकारी के अनुसार, कदमा की रहनेवाली डॉगी की मालकिन सपना सोना डॉगी को अपनी बेटी की तरह रखती है. डॉगी रोज भी काफी वफादार है. इसके गवाह इस अनोखे बर्थडे पार्टी में पहुंचे सैकड़ों गेस्ट बने. इसमें डॉगी रोज ने केक काटा और मेहमानों ने उसे गिफ्ट भेंट किए. इसके लिए भव्य पांडाल बनाया गया था उसे खास तौर पर सजाया गया था. पांडाल में जब डॉग रोज की एंट्री होती है, तो उसका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया.

Tags:

Latest Updates