पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का किया ऐलान

,

|

Share:


TFP/DESK : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव 12 जनवरी को बिहार बंद करने का ऐलान किया है. सांसद ने सभी विपक्षी दलों के नेताओं को भी शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है.

सांसद पप्पू यादव ने इसी सिलसिले में आज बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग को रखते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा. और अभ्यर्थियों की मांग को राज्यपाल के समक्ष रखा.

राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्यपाल ने कार्रवाई का भरोसा दिया है.

बता दें कि पप्पू यादव लगातार बीपीएससी अभ्यर्थियों की  मांग को लेकर प्रदर्शन करते आए है. पिछले दिनों वे रेल चक्का जाम किया था. इस दौरान सचिवालय हॉल्ट पर ट्रेन को रोका गया था.  बाद में पप्पू यादव ने सचिवालय से इनकम टैक्स गोलंबर तक पैदल मार्च भी किया था.

लेकिन अब पप्पू यादव ने बीपीएससी प्रील्मिस परीक्षा को रद्द करने की मांग को रखते हुए 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान कर दिया है. साथ ये भी कहा है कि अगर बिहार बंद के समर्थन में तेजस्वी यादव शामिल होते है तो उनके नेतृत्व में हम चलने के लिए तैयार है.

Tags:

Latest Updates