TFP/DESK : HMPV यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस. इस वायरस की चपेट में अब तक देश में कुल आठ बच्चे आ चुके हैं. जिससे देश की चिंता बढ़ा दी है. वहीं अब झारखंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पूरे राज्य में HMPV वायरस को लेकर एहतियात बरत ली है.
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने इस वायरस से बचाव को लेकर विभागीय सचिव को निर्देशित करते हुए एडवाजइरी जारी करने को कहा है.
हालांकि मंत्री ने राज्यवासियों को इस वायरस में पैनिक नहीं होने की अपील भी की है. और कहा है कि झारखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है और विभाग बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर नजर रखे रही है.
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1876560025553953123
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश के बाहर और दूसरे राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों की जांच करने का निर्देश दिया गया है.
फिलहाल राज्य केंद्र सरकार के निर्देश का इंतजार कर रहा है, जिस तरह का निर्देश आएगा उसी अनुरूप काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर राज्य सरकार पूरी तरह से तैयार है.