चाईबासा में नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आकर 7 साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है. जिसे सुरक्षाबल और स्थानीय लोगो की मदद से मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है.
यह पूरी घटना चाईबासा जिले के जराईकेला थाना क्षेत्र के तिरिलपोसी गांव स्थित राधाबेड़ा जंगल की है. यहां के जंगलों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने आईईडी लगा रखा था. मंगलवार को महिला और बच्ची जंगल मे सियाल पत्ता तोड़ने गई थी.