TFP/DESK : जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर सीविल कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने उन्हें 25 हजार रुपए के निजी मुचलके पर जमानत दे दी है.
हालांकि प्रशांत किशोर बेल बॉन्ड भरने को तैयार नहीं है. क्योंकि अदालत की ओर से उन्हें जमानत देते हुए कुछ शर्तें रखी है, जिसे वो मानने से इंकार कर रहे हैं.
शर्त में लिखा है कि वह भविष्य में इस तरह का अपराध दोबारा नहीं करेगें. प्रशांत किशोर का कहना है कि धरना प्रदर्शन करना उनका अधिकार है. ऐसे में वह इस शर्त पर जमानत नहीं लेना चाहते हैं. जज भी जमानत की शर्त को वापस लेने से इंकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि अगर प्रशांत किशोर शर्तो को नहीं मानते है तो ऐसे में उन्हें जेल जाना पड़ सकता है.
बता दें कि सोमवार बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने को लेकर गांधी मैदान में अभ्यर्थियों के साथ आमरण अनशन पर बैठे थे. लेकिन सोमवार अहले सुबह करीब 4 बजे पटना पुलिस ने गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को हिरासत में ले ली थी.
जिसके बाद मेडिकल चेकअप के लिए उन्हे एम्स लेकर गई लेकिन पीके ने वहां अपना चेकअप करवाने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पटना पुलिस ने उन्हें फतुआ अस्पताल लेकर गई फिर वहां से सीविल कोर्ट में पेश करने पहुंची. जन सुराज ने पुलिस पर पीके पर थप्पड़ मारने का भी आरोप लगया है.
उन्हें अनशन स्थल से पटना एम्स ले जाया गया. एम्स के बाहर जन सुराज समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. पुलिस ने गांधी मैदान के सभी गेट बंद कर दिए है. इसके विरोध में जन सुराज ने आज पूरे राज्य प्रदर्शन का ऐलान किया है.