TFP/DESK : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र अगले महीने यानि 24 फरवरी से 27 मार्च चलेगा. आज की हेमंत कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.
साथ ही इस मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 9 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई.
पहला तो ये कि सभी 265 प्रखंडों के लिए शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
पुलिस महानिरीक्षक के चयन के लिए नियुक्ति नियमावली बनाई गई. एक समिति बनाई जाएगी जिसमें उच्च न्यायालय के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीश भी होंगे.
सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक आरजीपीएससी के भी अध्यक्ष होंगे. अबसे पुलिस महानिरीक्षक का चयन राज्य में ही समिति द्वारा किया जाएगा.
कार्यक्रम पर केंद्र को एनएसए भेजने की जरूरत नहीं होगी. 24 फरवरी से 27 मार्च के बीच बजट सत्र बुलाया जाएगा. और उत्पाद विभाग के सदन प्रसाद को आर्थिक प्रोन्नति देने का निर्णय.
धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्री दीपक बिरुवा, मंत्री दीपिका पांडेय सहित अन्य मंत्री मौजूद थे.
गौरतलब है कि हेमंत सरकार ने वित्तीय बजट पेश करने के लिए कुछ दिन पहले अबुआ एप और पोर्टल लॉन्च किया है.
सरकार इस ऐप के जरिए आम जनता से बजट पेश करने से पहले राय लेगी और फिर बजट सेशन में वित्तीय बजट को पेश करेगी