जनसुराज के कौन से पोस्टर पर बिहार में मच गया बवाल!

|

Share:


TFP/DESK : जनसुराज ने मकर- संक्राति से पहले एक पोस्टर जारी किया है. प्रशांत की पार्टी की इस पोस्टर के बाद से बिहार में सियासत भी गरमा गई है. अब सवाल है जनसुराज के पोस्टर में ऐसा क्या है. जिससे इतना बवाल मचा गया है.

दरअसल, जनसुराज ने मकर संक्राति के बाद बिहार में सरकार बदलने का दावा कर दिया है. इसे लेकर हर चौक चौराहों पर जनसुराज के विकास कुमार ज्योति ने पीके की साथ पोस्टर लगाया है.
पोस्टर में लिखा है. मकर संक्रांति के बाद श्रमजीवी ट्रेन पकड़कर चाचा जी नालंदा लौट जाएंगे.

अपने और अपने बच्चों के बेहर भविष्य और बिहार के निर्माण के लिए कुछ लेकर जाएंगे और कुछ देकर जाएंगे. एक तरह है इस पोस्टर के जरिए सीएम नीतीश कुमार पर जनसुराज ने तंज कसा है.

वहीं इस जनसुराज के पोस्टर पर बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि सबसे पहले भगवान से प्रशांत किशोर के अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करता हूं.

बिहार एक प्रोजेक्ट लेकर आए थे, जो अनसक्सेस हो गया है. अब तो उन्हें बिहार से वापस जाना ही है. स्वस्थ्य आए थे और स्वस्थ्य ही जाएंगे, यही मेरी कामना है.

Tags:

Latest Updates