Ranchi : आम तौर आपने सुना होगा कि ED के अधिकारी पूछताछ करते हैं. ED बड़े बड़े लोगों को समन जारी करती है. लेकिन इस बार ED के अधिकारी के खिलाफ ही समन जारी हो गया है. आज रांची पुलिस ईडी के अधिकारियों से पूछताछ करेंगी. रांची पुलिस के द्वारा एसटी एससी मामले मे ईडी के अधिकारियों को समन भेजा गया था. हेमंत सोरेन के द्वारा ईडी के खिलाफ छवि खराब करने को लेकर एसटी एससी थाने में शिकायत की गई थी.
बता दें कि ईडी के एसोसिएट डायरेक्टर कपिल राज, असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा सहित दो लोगो को समन भेजा गया था. रांची पुलिस ने CRPC-41A के तहत उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है. नोटिस का जवाब आज रांची के गोंदा थाने में हाजिर होकर देना है.
हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से कुछ घंटे पहले एसटी एससी थाने में ईडी के अधिकारियों के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज करवाई थी. बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपने आवेदन में लिखा था कि दिल्ली स्थित शांति निकेतन आवास पर उनकी अनुपस्थिति में ईडी के अफसरों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था. और इस वजह से उनके और उनके परिवार की छवि खराब हुई.