महोदय, हेमंत सोरेन नींद से जागिए… बाबूलाल मरांडी ने सीएम से ऐसा क्यों कहा ?

|

Share:


झारखंड में जहां एक ओर हेमंत सोरेन सरकार बार-बार मंईयां योजना के नाम पर वाह वाही लूट रही है.वहीं विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है .विपक्ष का आरोप है कि सरकार राज्य की सभी योजनाओं के पैसे सिर्फ मंईयां योजना पर ही इस्तेमाल कर रही है जिससे राज्य की अन्य पेंशन योजनाएं बंद हो गई हैं.इसे लेकर अब बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन पर भी पर हमला बोला है.

https://x.com/yourBabulal/status/1875834124318998576

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है- हमारी विधवा माताओं बहनों की स्थिति आज बेहद दयनीय और चिंताजनक हो गई है, क्योंकि इस सरकार में उन्हें भारी संकट और उपेक्षा का सामना करना पड़ रहा है। विधवा पेंशन, जो उनके जीवन का एकमात्र सहारा थी, पिछले 5-6 महीनों से बंद है। महिलाओं का कहना है कि सरकार ने विधवा पेंशन फंड का पैसा “मंईया सम्मान योजना” के लिए ट्रांसफर कर दिया है, जिससे उनकी पेंशन रुक गई है। विधवा पेंशन, हमारी माताओं बहनों के लिए सिर्फ एक राशि नहीं, बल्कि एक ऐसा सहारा थी जो उन्हें सम्मान और आत्मनिर्भरता प्रदान करती थी। पेंशन के बंद होने से उनकी रोजमर्रा की जिंदगी में समस्याएं बढ़ गई हैं। कई महिलाएं भोजन, दवाइयों और अन्य जरूरतों के लिए संघर्ष कर रही हैं, लेकिन इसके बाद भी हेमंत सरकार उनकी मजबूरी और दर्द को नज़रअंदाज करके उनकी स्थिति का मज़ाक बना रही है। एक योजना की कीमत पर दूसरी योजना को आगे बढ़ाना किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। सरकार को यह समझना होगा कि हमारी विधवा माताओं बहनों के जीवन में पेंशन की कितनी अहम भूमिका है, इसलिए महोदय @HemantSorenJMM जी नींद से जागिए और तत्काल विधवा पेंशन को बहाल कीजिए और माताओं बहनों की मजबूरी का मजाक बनाना बंद कीजिए।

 

 

Tags:

Latest Updates