हाईकोर्ट में इन पदों पर निकली बंपर बहाली, पाना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें आवेदन

,

|

Share:


आज कल देश भर में कई युवा नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल तेलंगाना हाईकोर्ट में 1 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन कर आप भी नौकरी पा सकते हैं.

बता दें इन पदों में कोर्ट मास्टर के 12, कंप्यूटर ऑपरेटर के 11, असिस्टेंट के 42, एग्जामिनर के 24, टाइपिस्ट के 12, कोपिस्ट के 16, सिस्टम एनालिस्ट के 20, ऑफिस सबऑर्डिनेट के 75, स्टेनोग्राफर ग्रेड II के 45, जूनियर असिस्टेंट के 340, फील्ड असिस्टेंट के 66, प्रॉसेस सर्वर के 130, रिकॉर्ड असिस्टेंट के 52 और ऑफिस सबऑर्डिनेट के 479 पद शामिल हैं.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 8 जनवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 है. विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होगी. इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है.

ये है आवेदन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले तेलंगाना हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट (tshc.gov.in) पर जाएं.

होम पेज पर दिए गए नोटिस पर क्लिक करें.

अलग-अलग पदों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

आवेदन फॉर्म सावधानी से भरकर सबमिट करें.

फॉर्म सबमिट करने के बाद एक यूनिक नंबर जनरेट होगा.

भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड और प्रिंट निकाल लें.

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए. कुछ पदों के लिए कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा में कुल 90 प्रश्न होंगे, जिनमें से 50 प्रश्न सामान्य ज्ञान और 40 प्रश्न सामान्य अंग्रेजी से संबंधित होंगे. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, और परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय मिलेगा.

 

 

 

 

 

Tags:

Latest Updates