TFP/DESK : सरकार हर एक वर्ष में अपना बजट पेश करती है. ताकि सरकार ये तय कर सके कि देश या राज्य के पास रखे खजाने का इस्तेमाल कितना और कहां किया जाना है. इसी के जरिए पैसो का सही एलोकेशन किया जाता है. और सरकार जरूरतमंद क्षेत्रों की पहचान करके उन तक संसाधनो को पहुंचाती है.
लेकिन हम आपसे कहे कि सरकार अपना बजट पेश करने के लिए आपसे सुझाव लेने वाली है तो आप क्या होगा रिक्शन. अरे हैरान मत होइए. हम सच कह रहे हैं. दरअसल, ऐसा ही कदम उठाया है झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार ने. अब सरकार बजट पेश करने से पहले जनता से सुझाव लेगी तब बजट को पेश करेगी.
मार्च में होगा वत्तीय बजट पेश
मार्च महीने में हेमंत सोरेन सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी. बजट को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. हेमंत ने इस बार बजट का नाम अबुआ बजट दिया है. और इसलिए कहा जा रहा है जैसा नाम वैसा ही बजट तैयार करने की योजना हेमंत सोरेन ने कर ली है.
क्योंकि अब हेमंत सरकार बजट के लिए आम लोगों का सुझाव ले रही है. कि आम जनता को इस बार बजट कैसा चाहिए, बजट में कितना बदलाव होना चाहिए. जैसा की मैंने आपको शुरूआत में ही बताया था.
अबुआ पोर्टल किया लॉन्च
इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अबुआ बजट ऐप और पोर्टल भी लॉन्च कर दिया है. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में रविवार को हेमंत सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट निर्माण में आम जनता के सुझाव के लिए ऐप और पोर्टल लॉन्च किया है.
पोर्टल लॉन्च करने के दौरान हेमंत सोरेन के साथ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से आह्वान किया है कि अबुआ बजट बनाने में अपना कीमती समय निकाल कर दें जिससे एक बेहतर राज्य का बेहतर बजट तैयार हो सके.
पोर्टल पर कैसे दे अपना सुझाव ?
बहरहाल, अब आपको बताते है अबुआ पोर्टल पर आप कैसे अपना सुझाव दे सकते हैं. इस पोर्टल पर आप बड़े ही आसान तरीके से अपनी राय दे सकते हैं. आपके स्क्रीन पर दिखाई दे रहा लिंग को वेब ब्रॉउसर पर जाकर पोर्टल को ऑपन कर लेना है. आपको परेशानी न हो इसके लिए हमने डिस्क्रिप्शन बॉक्स पर पोर्टल के लिंग को दे दिया है आप वहां जाकर अबुआ पोर्टल को ऑपन कर सकते है.
https://x.com/i/status/1875826486940254649
इसके बाद आपको लॉगिन करना होगा. फिर अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी भरना होगा. इसके बाद आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रैशन कराने के लिए एक पैज खुलेगा.
जिसमें आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी. जैसे नाम और एड्रेस. मसलन आपको कुछ अन्य जरूरी कॉलोम भी भरना होगा फिर आप सुझाव वाले पेज पर जाकर आपनी राय दे सकते हैं. ठीक इसी तरह मोबाइल ऐप पर भी आप जानकारी दे सकते हैं.
आपको बता दें कि सरकार की ओर से यह पहली दफा ऐसी पहल की गई है, बजट पेश करने के लिए सरकार आम जनता से राय ले रही है.. इस पूरी खबर पर आपकी क्या राय है हमें कमेंट कर जरूर बताए.