“मैं ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हूं.”

|

Share:


बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां राजनीतिक दलों ने शुरु कर दी है. इसी बीच राज्य में बीपीएससी परीक्षा को लेकर आंदोलन जारी है. बीपीएससी आंदोलन का समर्थन  भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बार बार मुखर रुप से कर रहे हैं. एक बार फिर खेसारी लाल ने एक्स पर पोस्ट कर जात पात से दूर रहने की बात कह दी है.

खेसारी ने बिहार के लोगों के नाम एक खास संदेश दिया, जिसमें उन्होंने जात-पात की दीवारें तोड़ने और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट होने की बात कही.

खेसारी लाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात के संकेत दिए हैं कि वे आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं. इस पोस्ट में उन्होंने बिहार के विकास के लिए हर किसी को एकजुट होने की अपील की और जातिवाद की राजनीति से दूर रहने की बात की उनका कहना था, “मैं ना जात हूं, ना पात हूं… मैं बिहार के उज्जवल भविष्य के साथ हूं.” उन्होंने बिहार में रहकर काम करने और राज्य के विकास में योगदान देने की बात की, साथ ही पलायन के बजाय सभी को मिलकर राज्य की तरक्की के लिए काम करने का आह्वान किया.

Tags:

Latest Updates