झारखंड की महिलाओं के लिए 6 जनवरी का दिन बड़ा होने वाला है. 6 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन राज्य की महिलाओं के खाते में मंईयां योजना की पांचवी किस्त भेजने वाले हैं. इसके लिए रांची के नामकुम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के दौरान ही सीएम सभी लाभुकों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है. चूंकि कार्यक्रम बड़ा और भव्य होने वाला है ,लगभग 3 लाख महिलाएं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगी. सभी जिलों से लाभार्थियों के रांची पहुंचने की उम्मीद है. अब रांची में भारी भीड़ जुटने वाली है तो प्रशासन ने ट्रैफिट रुट में भी बदलाव कर दिए हैं. अगर आप किसी दूसरे जिले से रांची आने का प्लान बना रहे हैं या फिर रांची में ही कहीं जाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है.
नामकुम में मंइयां सम्मान योजना को देखते हुए कार्यक्रम स्थल और शहर के अन्य इलाकों में लगभग पांच हजार जवान तैनात रहेंगे। एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा का पुख्ता का इंतजाम कर लिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर जवानों को मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश दिया गया है।
इसके अलावा कार्यक्रम में नामकुम मार्ग में विशेष जवानों को तैनात किया गया जो लोगों की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम को देखते हुए शहर में उस दिन ट्रैफिक पुलिस के द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की अलग से व्यवस्था की गई है। सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। रामपुर रिंग रोड चौक तुपुदाना रिंग रोड के बीच छोटी बड़ी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा।
जमेशदपुर से आने वाले माल वाहक वाहनों को नेवरी रिंग रोड की ओर जाना होगा। खूंटी सिमडेगा से आने वाले मालवाहक वाहन रिंग रोड होते हुए तिलता चौक की ओर से नेवरी जाएंगे। कुसई चौक-घाघरा रोड-सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों और सवारी बसों का प्रवेश का वर्जित रहेगा। सदाबहार चौक से खरसीदाग ओपी तक सभी प्रकार की वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। एयरपोर्ट रोड से कुटियातु चौक की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
खरसीदाग ओपी से एयरपोर्ट रोड की ओर आने वाली सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी और सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। वीवीआइपी वाहन घाघरा रोड होते हुए सदाबहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल जा सकेंगे।
पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी और चाइबासा की ओर से आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड होते हुए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कर कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।
हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, देवघर, रामगढ़, बोकारो, जामताड़ा, साहेबगंज की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड से खरसीदाग ओपी से कार्यक्रम स्थल जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।
चतरा की ओर से आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड होते हुए रामपुर रिंग रोड से खरसीदाग ओपी होते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। पार्किंग की व्यवस्था खोजाटोली मैदान में है।